आज के इस नए ब्लॉग में हम जानेंगे 13 ऐसे वाक्य जो आपकी अंग्रेजी को बेहतर तो बनाएँगे ही साथ ही साथ आपको कुछ नए तरीक़े भी मिलेंगे इन वाक्यों को बनाने के लिए अंग्रेजी सीखने का एकमात्र तरीक़ा है अभ्यास और वह अभ्यास सेंटेन्स फ़ॉर्मेशन से काफ़ी अच्छे से हो जाता है।
तो आइए जाने ऐसे वाक्य अगर आप इन्हें देखकर वीडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो वीडियो भी नीचे दिया गया है तो चलिए शुरू करते है।
इंसान तो वही है जो अपनी क़िस्मत खुद बनाए।
A real man makes his own destiny.
ये फट्टू बनके भाग रहा है/ फट्टू बना बैठा है।
But he’s being a wimp.
इनको क्या पता मैने करि कितनी मेहनत।
They don’t know how hard I strived.
तुक्का और दाव में बहुत फ़र्क़ है।
There is a big difference between a fluke and placing a bet.
चुप कर तू तो है ही लालची।
Shut up! You’ve always been greedy.
इसके बड़े नख़रे है।
You don’t know about his tantrums.
ये भी कोई घर हुआ भला!
Don’t call it home.
वो तो गरीब था ही शायद उसकी सोच भी गरीब थी।
He was poor maybe he had poorer ideologies also.
उसकी सोच उसके अमीर होने से पहले ही अमीर होने लगी।
His ideas flourished even before him.
आदमी ऊँचाई की तरफ़ देख रहा हो तो उसको टोकना नही चाहिए।
Never put down a man when he’s aiming for the top.
यहाँ से और क्या क्या जानकारी हांसिल हो सकती है।
What all information can be obtained from here.
वह company तो बोगस निकली
That company turned out to be a bogus.
इमोशन में इंसान हमेशा गलती करता है।
Human always makes a mistake while he is emotional.
आशा करता हूँ आपको ये वाक्य पसंद आए होंगे अगर आपको ये lesson पसंद आया तो कॉमेंट बॉक्स में अपने विचार साझा करना ना भूलें और अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करें ताकि उन्हें भी कुछ नया सीखने को मिले।