Use of Let in English Grammar (Let – करने दो) अंग्रेजी में Let का Use बड़ा ही मशहूर है जब भी हमें ऐसे वाक्य कहने होते है जैसे –
पापा मुझे बाहर नही जाने देते। मतलब जब भी हम किसी को कोई काम करने देते है। या सामने वाला आपसे कहता है कि उसे ऐसा करने दिया जाए तब हम Let का Use करते है।
Means whenever we allow someone to do something. Or the person asks you to let him do this, then we use Let.
उसे आने दो।
मुझे आम खाने दो।
मुझे काम करने दो।
छात्रों को नक़ल मत करने दो।
पापा मुझे बाहर नही जाने देते।
अंग्रेजी में Let वाले वाक्य बनाने के पाँच तरीक़े है।
in English, there are five ways to make sentences using Let.
Let का पहला Use :
जब वाक्य के अंत में ( ने दो ) आए तब Let का प्रयोग किया जाता है, जैसे :
1) मुझे वहाँ जाने दो।
2) बिटिया को अब पढ़ने दो।
3) उसे फूल मत तोड़ने दो।
4) मम्मी को अभी करने दो।
5) मुझे तुम्हारे लिए कुछ करने दो।
तब इस तरह के वाक्य अंग्रेजी में बनाने का एक तरीक़ा या कहे तो एक structure होता है।
Let + Subject + V1 + Object.
यहाँ सबसे पहले Let लिखा जाता है ताकि ये पता चले की किसी के द्वारा क्या किया जा रहा है। इसके बाद कर्ता को लिखा जाता है उसके बाद क्या क्रिया हो रही है उसे लिखते है। और अंत में Object मतलब जिस पर काम हो रहा है उसे लिखा जाता है।
Here Let is written first to know what is being done by someone, After that we write Subject and then the Verb is written. And finally the Object is written.
आइए कुछ वाक्य बनाते है ताकि हम इस Structure को समझ पायें।
जाने दो।
Let it be.
मुझे सोचने दो।
Let me think.
मुझे एक बार देखने दो।
Let me see once.
उसे भीगने दो।
Let him drench.
जीयो और जीने दो।
Live and let live.
उसे चीनी से परहेज़ करने दो।
Let him abstain from sugar.
उसे पश्चाताप करने दो।
Let him atone.
मुझे तुम्हारे लिए कुछ करने दो।
Let me do something for you.
वह जो चाहता है, उसे करने दो।
Let him do, whatever he wants.
उसे वहाँ मेरे बिना जाने दो।
Let him go there without me.
ये हमने देखे Let वाले साधारण वाक्य , अब देखते है कि Let के Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य ) कैसे बनाए जाते है।
अगर आपको Let के नकारात्मक वाक्य बनाने है तो इस Structure में आपको थोड़ा बदलाव करना होगा Let के पहले अब आपको उस नकारात्मक अर्थ को बताने के लिए Don’t का प्रयोग करना होगा।
If you want to make negative sentences of Let, then you have to make a little change in this structure, before Let you now have to use Don’t to show that negative sense.
Don’t + let + Subject + V1 + Object.
आइए कुछ वाक्य बनाते है ताकि हम इस Structure को समझ पायें।
उसे किसी भी क़ीमत पर वहाँ मत जाने दो।
Don’t let him go there at any cost.
उसे गुदगुदी मत करने दो।
Don’t let him tickle.
उसे दूसरों के घरों में मत झांकने दो।
Don’t let him peep at other’s houses.
उसे अंग्रेजी मत रटने दो।
Don’t let him cram English.
उसे बुराई मत करने दो।
Don’t let him criticize.
उसे अपने परिवार से अलग मत होने दो।
Don’t let him get apart from his family.
उसे डरावनी गुफा में मत जाने दो।
Don’t let him go in the scary den.
उसे बदला मत लेने दो।
Don’t let him retaliate. (or)
Don’t let him take revenge.
Let का दूसरा Use :
जब वाक्य में ( चलो वहाँ चलते है, चलो ऐसा करते है। ) आए तब Let को Let’s कहा जाता है, यहाँ इसलिए Let’s कहा जाता है क्योंकि ये दो या दो से अधिक व्यक्तियों से बातचीत के दौरान कहा जाता है।
Let’s = Let + us
Structure – Let’s + Verb + Object
आइए कुछ वाक्य बनाते है ताकि हम इस Structure को समझ पायें।
चलिए शुरू करते है।
Let’s begin.
चलो ग़रीबों की मदद करें।
Let’s help the poor.
चलो उसकी समस्या हल करें।
Let’s solve his problem.
चलो पैसे जोड़ना शुरू करें।
Let’s start saving money.
चलो साथ–साथ खेले।
Let’s play together.
चलो उसका तनाव कम करें।
Let’s palliate his strain.
चलो डिनर पर चले।
Let’s go for a dinner.
चलो मछली पकड़ने चले।
Let’s go for fishing.
चलो जल्दी चले।
Let’s go immediately.
चलो देखें क्या हुआ।
Let’s see what happened.
अच्छे समय की कामना करें।
Let’s hope for the good time.
चलो देश की सेवा करें।
Let’s serve the country.
Let का तीसरा Use :
जब कहे गये वाक्य का उत्तर (response) करना हो तब Let लगाकर उसे कहा जाता है।
आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूँ।
लोग तुम पर हंसेंगे।
People will laugh at you.
Ans – Let them (हंसने दो।)
जब आप कुछ अच्छा करने जाए तो लोग कहते है अरे! ये क्या कर रहा है “लोग हंसेंगे” तो जवाब में आप कहेंगे – “हंसने दो” लोगों का तो काम ही है हँसना। तब हम इसे इस तरह से Let का प्रयोग करके कहते है तो है ना बड़ा आसान!
आइए कुछ और वाक्य बनाते है।
बॉस तुम्हें डाँटेंगे।
Boss will scold you.
Ans – Let him. (डाँटने दो)
वह तुम्हारी नही सुनेंगे।
They will not listen to you.
Ans – Let them not (मत सुनने दो)
अगर तुम ऐसा करोगे तो लोग तुम्हारी मदद नही करेंगे।
If you do so, they will not help you.
Ans – Let them not (मत करने दो)
उसे जवाब दे दो नही तो वो तुम्हें परेशान करता रहेगा।
Answer him otherwise, he will keep on bothering you.
Ans – Let him. (करने दो)
इस तरह से हम Let को तीसरी तरह से प्रयोग कर सकते है।
Let का चौथा Use :
जब हम सभ्यतापूर्वक किसी से कुछ कहते है तब भी Let का प्रयोग किया जाता है जैसे :
चलो मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ।
Let me recite/tell you a story.
Structure – Let + Sub + V1 + Obj. + O.W.
आइए कुछ और वाक्य बनाते है ताकि हम इस Structure को समझ पायें।
सबसे पहले मैं अपना परिचय देता हूँ।
First of all, let me introduce myself.
चलो मैं तुमसे एक प्रश्न पूछता हूँ।
Let me ask you a question.
चलो मैं तुम्हें सिखाता हूँ कि अंग्रेजी में कैसे सोचते है।
Let me teach you how to think in English.
मैं बात साफ़ करता हूँ।
Let me clear.
Let का पाँचवा Use :
जब हम किसी को कुछ करने देते है तब भी Let का प्रयोग किया जाता है सबसे पहले इसका Structure समझ लें।
इस structure की सबसे अच्छी अच्छी बात ये है कि आप इसे V1, V2, V3 किसी भी form में कहें यह Let ही रहता है देखिए
Sub + Let + Obj + V1 + O.W.
मम्मी ने मुझे आम खाने दिए।
Mother let me eat Mango.
वह मुझे ऐसा करने देता है।
He lets me do it.
उसने मुझे पूरे दिन नही पढ़ने दिया।
he did not let me study whole the day.
मैं तुम्हें वहाँ अकेले नही जाने दूँगा।
I will not let you go there alone.
उसने मुझे रात भर नही सोने दिया।
He doesn’t let me sleep all the night /throughout the night.
पापा मुझे तुम्हारे साथ कहीं नही जाने देंगे।
Father will not let me go anywhere with you.
तुम उसे कुछ क्यों नही करने देते?
Why do you not let him do anything?
आशा करता हूँ आपको यह lesson पसंद आया होगा इसी के साथ अपने विचार नीचे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर भेजिएगा।