आज है हमारा 100 Days English Speaking Challenge का DAY 1 जिसमें हम सीखेंगे daily life में बोले जाने वाले sentences आप इसे वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते है।
100 Days English Speaking Challenge Day 1
अलार्म नही बजा।
The alarm didn’t go off.
मुझे शर्मिंदा मत करो।
Don’t embarrass me.
वो पुलिस के भेष में आया था।
He had come in the guise of police.
ज़्यादा भाव मत खाओ।
Don’t act so pricey.
मैने उसे चांटा मारा।
I slapped him.
मैने खुद को चांटा मारा।
I slapped myself.
मैने खुद ने उसे चांटा मारा।
I myself slapped him.
मै खुद वहाँ गया।
I myself went there.
इसमें शर्माने वाली क्या बात है?
What’s there to shy?
तुम्हें मेरा नया शर्ट कैसा लगा?
How did you find my new shirt?
तुम्हें मेरा कैमरा कैसा लगा?
How did you find my camera?
मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to you?
इसमें मेरी क्या गलती है?
What’s my fault in it?
कभी कभी वो घर की झाड़ू निकालता है।
Sometimes, he sweeps the house.
क्या तुमने बर्तन माँज लिए है?
Have you done the dishes?
तुम अपने घर में टाइल्स कब लगवाओगे?
When will you tile your home?
फ़ोन आ रहा है?
The phone is ringing?