Emphatic Sentence का हिंदी में मतलब समझा जाए तो बहुत ही आसान है। देखिए जब भी हम “तो” या “तो सही” लगाकर अपनी बात को कहते है तो ऐसे वाक्य Emphatic (ज़ोरदार रूप से कहे जाने वाले) वाक्य कहलाते है।
आइए जाने एक साधारण वाक्य और Emphatic (ज़ोरदार रूप से कहे जाने वाले) वाक्य में अंतर।
मै बात करता हूँ।
I talk.
मै बात करता तो हूँ।
I do talk.
अब आप ये सोच रहे होंगे कि यहाँ Do क्यों लगा? देखिए जब भी हम “तो” या “तो सही” लगाकर अपनी बात को कहते है तो ऐसे वाक्य को कहते समय हमें उसे ज़ोर देकर कहने की ज़रूरत होती है इसलिए हिंदी में हम “तो” या “तो सही” लगाकर उसे कहते है।
लेकिन जब इसी बात को अंग्रेजी में कहे तो हमें do/does/did लगाकर इसे कहना पड़ता है। आसान भाषा में समझाऊँ तो हम Emphatic Sentence बनाते समय “तो” या “तो सही” को अंग्रेजी में do/does/did कहते है।
यहाँ तक आपने समझा अब आपको यहाँ तीन helping verbs (do/does/did ) दिख रहे होंगे इसका मतलब ये होता है कि हर Tense का Emphatic Sentence नही बनता सिर्फ़ ये Tense (Present Indefinite & Past Indefinite) की helping verbs का ही Emphatic बनता है। इसका मतलब है कि हमें सिर्फ़ दो Tense आने चाहिए, Present Indefinite & Past Indefinite.
अगर आपने अभी तक Tense नही सीखें है तो आप यहाँ क्लिक करके Tense बड़ी ही आसानी से सीख सकते है।
आइए अब Emphatic Sentence बनाना शुरू करें।
यहाँ तक आपने समझा अब आपको यहाँ तीन helping verbs (do/does/did ) दिख रहे होंगे इसका मतलब ये होता है कि हर Tense का Emphatic Sentence नही बनता सिर्फ़ ये Tense (Present Indefinite & Past Indefinite) की helping verbs का ही Emphatic बनता है। इसका मतलब है कि हमें सिर्फ़ दो Tense आने चाहिए, Present Indefinite & Past Indefinite.
अगर आपने अभी तक Tense नही सीखें है तो आप यहाँ क्लिक करके Tense बड़ी ही आसानी से सीख सकते है।
तो यहाँ तक तो बात समझ में आती है मगर Do किस Subject के साथ और Does किस Subject के साथ लगेगा ये अभी समझ नही आया है।
देखिए दो तरह के Subjects होते है पहला Singular Subject दूसरा Plural Subject.
Singular Subject – जिनके साथ हम Singular Helping Verb का प्रयोग करें उसे हम Singular Subject कहते है।
जैसे – He, She, It, Names (किसी का भी नाम)
Plural Subject – जिनके साथ हम Plural Helping Verb का प्रयोग करें उसे हम Plural Subject कहते है।
जैसे – I, We, You, They, Plural.
तो अब हम जान चुके है कि Singular Helping Verb और Plural Helping Verb किन किन Subjects के साथ लगाई जाती है तो अब हम तैयार है Present Simple Tense के Emphatic Sentences वाक्य बनाने के लिए।
Present Simple Emphatic
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) – सकारात्मक वाक्य बनाते समय हमें पता है कि Subject यदि Singular या Plural है तो Structure होगा :
Singular Subject – Sub. + V1 + s/es/ies + Obj.
Plural Subject – Sub. + V1 + Obj.
Present Indefinite Tense के Emphatic Sentence बनाते समय आपको इसकी पहचान पता होनी चाहिए। अभी आप Present Indefinite Tense की पहचान जानते है कि वाक्य के अंत में (ता है, ती है, ते है) आता है।
EXAMPLES –
वह आता है। (Come – आना )
He comes.
हम दौड़ते है। (Run – दौड़ना )
We run.
हम स्कूल जाते है। (Go – जाना )
We go to school.
लेकिन इस Tense का Emphatic अगर आपको बनाना है तो आपको इसकी पहचान और Structure पता होना चाहिए, इसकी पहचान अब हो जाएगी – वाक्य के अंत में (ता तो है, ती तो है, ते तो है) आता है। तथा Structure हो जाएगा।
Singular Subject – Sub. + Does + V1 + Obj.
वह आता तो है। (Come – आना )
He does come.
Plural Subject – Sub. + Do + V1 + Obj.
हम दौड़ते तो है। (Run – दौड़ना )
We do run.
आइये ऊपर दिए गए वाक्यों के Emphatic Sentences बनाते है।
EXAMPLES –
मै बात करता तो हूँ।
I do talk.
वह मुझसे मिलती तो है।
She does meet me.
हम अंग्रेजी सीखते तो है।
We do learn English.
साहिल रोज़ पढ़ता तो है।
Sahil does read / study everyday.
ये तो बात हुई Present Indefinite Tense के Emphatic Sentences की चलिए अब देखते है कि Past Indefinite के Emphatic Sentences कैसे बनाए जाते है।
Past Simple Emphatic
Past Simple Tense का Emphatic अगर आपको बनाना है तो आपको इसकी भी पहचान और Structure पता होना चाहिए, इसकी पहचान अब हो जाएगी – वाक्य के अंत में (आ तो सही, ई तो सही, ए तो सही) आता है। तथा Structure हो जाएगा।
Singular / Plural Subject – Sub. + Did + V1 + Obj.
मैने T.V. देखी तो सही।
I did watch T.V.
इस Tense की Helping Verb होती है Did तो Subject चाहे Singular हो या Plural दोनो के साथ Did का ही प्रयोग होगा।
आइए इसके और भी वाक्य बनाए।
EXAMPLES –
उसने झूठ बोला तो सही।
He did lie.
तुम्हें छुट्टी मिली तो सही।
You did get a holiday.
हमने कम से कम पूछा तो सही।
At least, we did ask.
वह आया तो सही।
He did come.
मैने तुम्हें फ़ोन किया तो सही।
I did call you.
ये तो बात हुई Past Indefinite Tense के Emphatic Sentences की चलिए अब देखते है एक और Category जिसमें अगर आपके पास कुछ है या कुछ था इसका Emphatic आप कैसे बना सकते है आइए समझें।
"Have" Emphatic
“Have” Emphatic का मतलब होता है कि अगर आपके पास कोई चीज़ है तो उसे बताने के लिए आप “Have” Emphatic का प्रयोग करते है जैसे :
EXAMPLES –
मेरे पास टाइम है तो सही।
उसके पास घर है तो सही।
मेरे पास नौकरी है तो सही।
अभी आपको ये सारे वाक्य Present में दिख रहे है तो इन्हें बनाने का Structure बड़ा ही सरल है जब हमने Present Tense के Emphatic बनाए थे तब Helping Verb के तौर पर Do / Does का प्रयोग किया था यहाँ पर उस Structure को ऐसा का ऐसा लिख दीजिए और Helping Verb के बाद Have का प्रयोग कीजिए जैसे :
Singular Subject – Sub. + Does + Have + Obj.
मेरे पास टाइम है तो सही।
I do have time.
Plural Subject – Sub. + Do + Have + Obj.
उसके पास घर है तो सही।
She does have a house.
आइये ऊपर दिए गए वाक्यों के Emphatic Sentences बनाते है।
EXAMPLES –
उसके पास नौकरी है तो सही।
She does have a job.
मेरे पास किराया है तो सही।
I do have fare.
भैया के पास नया मोबाइल है तो सही।
Brother does have a new mobile.
मेरे पास लाइसेन्स है तो सही।
I do have a license.
ये तो बात हुई Present के “Have” Emphatic Sentences की चलिए अब देखते है कि Past के के “Have” Emphatic Sentences कैसे बनाए जाते है।
"Did have" Emphatic
“Did have” Emphatic का मतलब होता है कि अगर आपके पास कोई चीज़ थी तो उसे बताने के लिए आप “Did have” Emphatic का प्रयोग करते है जैसे :
EXAMPLES –
मेरे पास iPhone था तो सही।
तुम्हारे पास बाइक थी तो सही।
उसके पास किताबें थी तो सही।
अभी आपको ये सारे वाक्य Past में दिख रहे है तो इन्हें बनाने का Structure बड़ा ही सरल है जब हमने Past Tense के Emphatic बनाए थे तब Helping Verb के तौर पर Did का प्रयोग किया था यहाँ पर उस Structure को ऐसा का ऐसा लिख दीजिए और Helping Verb के बाद Have का प्रयोग कीजिए जैसे :
Singular / Plural Subject – Sub. + Did + have + Obj.
मेरे पास iPhone था तो सही।
I did have an iPhone.
आइये ऊपर दिए गए वाक्यों के Emphatic Sentences बनाते है।
EXAMPLES –
तुम्हारे पास बाइक थी तो सही।
You did have a bike.
उसके पास चाबियाँ थी तो सही।
He did have keys.
बच्चों के पास खिलौने थे तो सही।
Children did have toys.
ये तो बात हुई Past के “Have” Emphatic Sentences की चलिए अब देखते है, Emphatic Sentences का आख़िरी Type.
"Do" Emphatic
Emphatic Sentence का यह Rule बड़ा कमाल का है। इस Rule का प्रयोग हम Imperative Sentence (आज्ञासूचक वाक्य) जिसे हम Order / Request वाले वाक्य भी कहते है के Emphatic Sentence बनाने में करते है जैसे:
मुझे बुलाना (आज्ञासूचक वाक्य)
लेकिन जब इसका Emphatic बनाएँगे तब वाक्य के साथ “ज़रूर” या “तो सही” का प्रयोग करेंगे जैसे:
आइये ऊपर दिए गए वाक्यों के Emphatic Sentences बनाते है।
EXAMPLES –
मुझे ज़रूर बुलाना।
Do call me.
उसे ज़रूर बताना।
Do tell him.
इस गाने को ज़रूर गाना।
Do sing this song.
मुझे ज़रूर बुलाना।
Do call me.
इधर आ तो सही।
Do come here.
उससे बात कर तो सही।
Do talk to him.
तो इस तरह से अंग्रेजी में Emphatic Sentences को बनाया जाता है। अगर ये पोस्ट पसंद आए तो इसे लाइक ज़रूर कीजिएगा और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा।