Tense (काल) किसे कहते है?
Meaning of Tenses in Hindi – अंग्रेजी में Tense (काल) का प्रयोग वाक्य में काम को पहचानने के लिए किया जाता है कि काम कब होता है , कब हुआ या कब होगा क्रिया के इस रूप को बताने के लिए हम Tense (काल) का प्रयोग करते है अंग्रेजी में Tense (काल) तीन प्रकार के होते है।
Tense (काल) कितने प्रकार के होते है?
Types of Tenses in Hindi
• Present Tense (वर्तमान काल)
• Past Tense (भूतकाल)
• Future Tense (भविष्यकाल)
लेकिन आप कहेंगे हमने तो कुल 12 (बारह) Tense पढ़े है?
लेकिन उसके पहले हम कुछ Sentences देखते है।
कुछ मिश्रित वाक्य (Some Mixed Sentences!)
• तुम मेरी मदद करते हो। (Help – मदद करना)
You help me.
• वह मुझे बुला रहा है। (Call – बुलाना)
He is calling me.
• मै तुम्हें सिखाऊँगा। (Teach – पढ़ाना/ सिखाना)
I will teach you.
यहाँ तक तो ठीक है इन वाक्यों को देखकर हमें ऊपर दिए हुए Tense के तीनों प्रकार समझ आते है।
लेकिन नीचे दिए हुए कुछ वाक्य इन तीनों प्रकारों से काफ़ी अलग है।
• तुम बदल गये हो। (Change – बदलना)
You have changed.
• प्याज़ के भाव बढ़ गए है। (rise – उगना, (भाव) बढ़ना)
The price of onion has risen.
• मै तुम्हें बताना भूल गया था। (Forget – भूल जाना)
I had forgot to tell you.
• वह अब तक घर पहुँच गया होगा। (Reach – पहुँच जाना)
He will have reached home by now.
यहाँ ये वाक्य ऊपर दिए गये काल के प्रकारों से बाहर के है। यही कारण है कि हर Tense (काल) को चार उपभागों में बाँटा गया है। मतलब हर Tense (काल) के चार प्रकार है (4×3 = 12) तो इस तरह हमें कुल 12 (बारह) Tense मिलते है। इसे आप नीचे दिए गए चार्ट से बड़ी आसानी से समझ सकते है।
Present Tense |
Past Tense |
Future Tense |
Present Indefinite |
Past Indefinite |
Future Indefinite |
Present Continuous |
Past Continuous |
Future Continuous |
Present Perfect |
Past Perfect |
Future Perfect |
Present Perfect Continuous |
Past Perfect Continuous |
Future Perfect Continuous |
आइए अब हर Tense के बारे में थोड़ा विस्तार से जाने। जैसा कि मैने आपको पहले ही बता दिया है। कि दुनिया का कोई भी Sentence हो इस Structure से बाहर नही जा सकता है लेकिन हाँ इसे लिखने का ऑर्डर ज़रूर बदल सकता है।
Subject + H.V. + M.V. + Object.
अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या सभी Tense के लिए यही Structure प्रयोग होगा इसका उत्तर है हाँ लेकिन अलग-अलग Tense के हिसाब से इसकी Helping Verb भी बदलेगी इसका ध्यान रखिएगा वो हर Tense की शुरुआत में मै आपको बताता रहूँगा। तो आइए अब Tense सीखना शुरू करते है।
Present Indefinite Tense किसे कहते है?
Present Indefinite Tense को Present Simple के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये होती है कि वाक्य के अंत में (ता है, ती है, ते है) आता है।
जैसे – वह आता है, हम दौड़ते है, हम स्कूल जाते है।
अब किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Present Simple की Helping Verb (Do/Does) होती है लेकिन Affirmative Sentences बनाते समय क्रिया के साथ s या es लगाया जाता है। और बाक़ी बचे वाक्य जैसे नकारात्मक वाक्य (Negative Sentence), प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence) इनके साथ Do या Does का प्रयोग किया जाता है।
जब दो तरह की Helping Verb का प्रयोग किसी Tense में होता है जैसे (Do, Does) तो हमेशा ध्यान रखें कि इसमें एक Helping Verb (Singular Subject) तथा दूसरी Helping Verb (Plural Subject) के लिए प्रयोग की जाती है।
Singular Subject किसे कहते है?
Singular Subject – जिनके साथ हम Singular Helping Verb का प्रयोग करते है उसे हम Singular Subject कहते है।
जैसे – He, She, It, Names (किसी का भी नाम)
Plural Subject किसे कहते है?
Plural Subject – जिनके साथ हम Plural Helping Verb का प्रयोग करते है उसे हम Plural Subject कहते है।
जैसे – I, We, You, They & Plurals(बहुवचन)
चलिए अब वाक्य बनाना शुरू करते है तो सबसे पहले दोनो Structures को लिख ले ताकि हम Subject के अनुसार Structure को समझ पाए।
Singular Subject – Subject + V1 + s/es/ies + Object.
• वह मेरी बात नही मानता।
He disowns me.
• वह सबसे झूठ बोलता है।
He lies everyone.
Plural Subject – Subject + V1 + Object.
• मै माफ़ी माँगता हूँ।
I apologize.
• हम साल में एक बार मिलते है।
We meet once a year.
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
• वह मुझसे नफ़रत करता है।
He hates me.
• वह दिनभर फ़ोन पर बात करता है।
He talks on phone all day long.
• तुम्हारी घड़ी हमेशा दस मिनट आगे चलती है।
Your watch always gains ten minutes.
• तुम्हारी घड़ी हमेशा दस मिनट आगे चलती है।
Your watch always gains ten minutes.
• मै सब कुछ जानता हूँ।
I know everything.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verb (Do/Does) के साथ not का प्रयोग करना होगा।
अब फिर से वही बात कि जब दो तरह की Helping Verb का प्रयोग किसी Tense में होता है जैसे Present Indefinite Tense कि Helping Verb (Do, Does) होती है तो हमेशा ध्यान रखें कि इसमें से एक Helping Verb (Singular Subject) तथा दूसरी Helping Verb (Plural Subject) के लिए प्रयोग की जाती है।
Do का प्रयोग सभी Plural Subjects जैसे – I, we, you, they,plurals (बहुवचन) के साथ होता है।
Does का प्रयोग सभी Singular Subjects जैसे – He, she, it, names (किसी ना नाम) के साथ होता है।
आइए अब दोनो के Structures लिख लेते है।
Singular Subject – Subject + Does + not + V1 + Object.
Plural Subject – Subject + Do + not + V1 + Object.
• आइए देखें कुछ नकारात्मक वाक्य
• वह खुश नही दिखता है।
He does not look happy.
• वह मिठाइयों से परहेज़ नही करता है।
He does not abstain from sugar.
• मै उसे पसंद नही करता हूँ।
I don’t like him.
• तुम इंग्लिश सीखने की कोशिश नही करते।
You do not try to learn English.
• तुम अपना ख़्याल नही रखते।
You don’t take care of yourself.
• वह धारावाहिक अब नौ बजे प्रसारित नही होता।
That serial does not telecast at 9 o’clock now.
• वह समय पर पैसे नही देता है।
He does not give money on time.
• वह आजकल दस बजे नही सोता है।
He does not sleep at 10 o’clock these days.
• यह कॉलेज अब नही खुलता।
This college doesn’t open now.
• वह बस से स्कूल नही जाता।
He doesn’t go to school by bus.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verb (Do/Does) को सबसे आगे लिखना होगा।
Do/Does + Subject + V1 + Object. + ?
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा Do/Does को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है।
NOTE – Do/Does को लगाने का तरीक़ा वही रहेगा जो हमने Affirmative Sentences बनाते हुए किया था।
• आइए देखें कुछ प्रश्नवाचक वाक्य
• क्या तुम दिनभर रेडीयो सुनते हो?
Do you listen to the radio all day long?
• क्या वह तुम्हारी परेशानी समझता है?
Does he understand your problem?
• क्या तुम रोज़ बर्तन धोते हो?
Do you do dishes daily?
• क्या वह आजकल काम पर जाता है?
Does he go to work these days?
• क्या तुम उसे फ़ोन करते है?
Do you phone him?
• क्या मेंढक टर्र टर्र करते है?
Do frogs croak?
• क्या वह सिर्फ़ अंग्रेजी पढ़ाता है?
Does he only teach English?
• क्या तुम उससे मदद माँगते हो?
Do you ask him for help?
• क्या तुम्हें भी पिज़्ज़ा पसंद है?
Do you also like pizza?
Interrogative Negative Sentences
(नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)
• क्या तुम ये नही समझते हो?
Do you not understand this/it?
• क्या उसे स्कूल में इतिहास अच्छा नही लगता है?
Does he not like history at school?
• क्या तुम रोज़ टहलने नही जाते हो?
Do you not go for walk daily?
• क्या वह आजकल किसी से बात नही करता है?
Does he not talk to anyone these days?
• क्या तुम उसे फ़ोन नही करते है?
Do you not phone him?
• क्या तुम्हें प्यास नही लगती?
Do you not feel thirsty?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते है एक जिनमे Helping Verb को आगे लाया जाता है जो कि हमने पिछले कुछ वाक्यों में किया।
लेकिन इस तरह के वाक्य बनाते समय आप WH Words जैसे What, When, Who, Whom, Whose, Whatever आदि का Use करते है।
• पुलिस चोर को गिरफ़्तार क्यों नही करती है?
Why do the police not arrest the thief?
• तुम उसकी बात क्यों नही सुनते हो?
Why do you not listen to him?
• तुम्हें यह आवश्यक क्यों लगता है?
Why do you think it is necessary?
• यह दुकान कब तक खुलती है?
How long does this shop open?
• तुम्हारा भाई क्या करता है?
What does your brother do?
• वह इस बारे में क्या कहती है?
What does she say about it?
• तुम वहाँ कब कब जाते हो?
How often do you go there?
• तुम उसे और क्या क्या बताते हो?
What else do you tell him?
• वे लोग नाश्ते में क्या लेते है?
What do they have for breakfast?
• तुम किस तरह की फ़िल्में देखते हो?
What sort of films do you watch?
• बैंक कितने बजे बंद होती है?
What time does the bank close?
तो ये होता है Present Indefinite Tense जो पूर्व में घटित हुई घटनाओं को बताता है।
Past Indefinite Tense किसे कहते है?
Simple Past Tense को Past Indefinite के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये होती है कि वाक्य के अंत में (किया, बैठा, उठा, खाया, हँसा, जागा, सोया) आता है। अर्थात् जो क्रिया हो गयी उसे बताने के लिए Simple Past Tense का प्रयोग किया जाता है।
जैसे – उसकी बस छूट गयी।, वह चीनी लाना भूल गया, अश्विन काल मुझसे मिलने आया।
अब किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Past Simple की Helping Verb (Did) होती है लेकिन Affirmative Sentences बनाते समय क्रिया का दूसरा रूप (V2 form) लगाया जाता है। और बाक़ी बचे वाक्य जैसे नकारात्मक वाक्य (Negative Sentence), प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence) इनके साथ Did का प्रयोग किया जाता है।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V2 form प्रयोग करना होगा।
Subject + V2 + Object.
• उसने मुझे घर पर बुलाया।
She called me at home.
• मै कल नौ बजे सोया।
I slept at 9 o’clock yesterday.
• मैने काल कार्टून देखा।
I watched cartoon yesterday.
• उसकी शादी हो गयी।
He got married.
• उसने मुझसे एक प्रश्न पूछा।
He asked me a question.
• उसने मुझे आँख मारी।
She winked at me.
• मैने उसे चिल्लाया।
I shouted at him.
• उसने मुझे धक्का दिया।
He pushed me over.
• वह कीचड़ में फँस गया।
He mired / He stuck in the mud.
• उसने खेलना सीख लिया।
He learnt how to swim.
• मैने उसे यह पढ़के दिखाया।
I read (रेड) this out to him.
• उसने मेरे टॉफ़ी छिन ली।
He snatched my toffee.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verb (Did) के साथ not का प्रयोग करना होगा।
Subject + Did + not + V1 + Object.
• उसने कुछ नही पढ़ा।
He didn’t read anything.
or
He read (रेड) nothing.
• मै उससे नही मिला।
I didn’t meet him.
• तुमने उसे सबक़ नही सीखाया।
You didn’t teach him a lesson.
• उसे यह नौकरी नही मिली।
He didn’t get this job.
• मुझे ऐसा कुछ नही लगा।
I didn’t think so.
• उसने हार मान ली।
He quit / He gave up.
• उसने मेरी किताब नही चितरी।
He didn’t scribbled my book.
• चूहे ने मेरे कपड़े नही कुतरे।
The mouse didn’t nibble my clothes.
• मैने किसी को साहस नही दिया।
I didn’t encourage anyone.
or
I encouraged no one.
• उसने खेत की सिंचाई नही की।
He didn’t irrigate the field.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verb (Did) को सबसे आगे लिखना होगा।
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा Did को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है।
NOTE – Do/Does को लगाने का तरीक़ा वही रहेगा जो हमने Affirmative Sentences बनाते हुए किया था।
• आइए देखें कुछ प्रश्नवाचक वाक्य
• क्या तुमने मुझे बुलाया?
Did you call me?
• क्या उसने मेरी किताब फाड़ दी?
Did he tear up my book.
• क्या तुमने उसे यह दिखाया?
Did you show him this?
• क्या तुमने यह खुद किया?
Did you do it by yourself?
• क्या तुमने उससे आज्ञा ली?
Did you take his permission?
• क्या तुमने घर साफ़ किया?
Did you clean the house?
• क्या आइने पर खरोंचे आई?
Did the scratches come on the mirror?
• क्या तुम्हें यह मालूम नही था?
Did you not know this?
• क्या उसने तुम्हें नही पहचाना?
Did he not recognise you?
• क्या तुमने उससे बात की?
Did you talk to him?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते है एक जिनमे Helping Verb को आगे लाया जाता है जो कि हमने पिछले कुछ वाक्यों में किया।
लेकिन इस तरह के वाक्य बनाते समय आप WH Words जैसे What, When, Who, Whom, Whose, Whatever आदि का Use करते है।
• तुमने ये गलती दौबारा क्यों की?
Why did you make the same mistake again?
• तुमने उसका पीछा क्यों किया?
Why did you follow him?
• उसे ऐसा किसने कहा?
Who said him so?
• उसने तुम्हें क्या बताया?
What did he tell you?
• तुमने ये कैसे किया?
How did you do it?
• तुम वहाँ कब पहुँचे?
When did you reach there?
• तुमने मेरी चाबियाँ कहाँ रख दी?
Where did you put my keys?
• दरवाज़ा आधा किसने खुला छोड़ा?
Who left the door ajar?
• वे लोग नाश्ते में क्या लेते है?
What do they have for breakfast?
• यह किसे पसंद नही आया?
Who did not like this?
• तुमने किसकी सलाह ली?
Whose advice did you take?
तो ये होता है Past Indefinite Tense जो भूतकाल में घटित हुई घटनाओं को बताता है।
Future Indefinite Tense किसे कहते है?
Future Indefinite Tense को Future Simple के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये होती है कि वाक्य के अंत में (गा, गी, गे) आता है।
जैसे – मै कल आऊँगा, हम दौड़ते है, हम स्कूल जाते है।
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Future Simple की Helping Verb (Will / Shall) होती है। मगर Shall को modern English में कम Use किया जाता है।
ज़रा इसे देखें
इस Tense की ख़ास बात ये है कि Subject चाहे Singular हो या Plural सबके साथ Will का Use किया जाता है।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V2 form प्रयोग करना होगा।
Subject + Will + V1 + Object.
• मै उससे कल पूछूँगा।
I will ask him tomorrow.
• वह तुम्हारी मदद करेगा।
He will help you.
• हम आज नही तो कल जीतेंगे।
We will win sooner or later.
• वो ये देखकर खुश होगा।
He will be happy to see it.
• हम जल्द ही मिलेंगे।
We will meet soon.
• मै उसे मना लूँगा।
I will convince him.
• तुम्हें ही ये नौकरी मिलेगी।
You will only get this job.
• वह तुम्हारी तारीफ़ करेगा।
He will praise you.
• ये dress में पहनूँगा।
I will wear this dress.
• उसे तैरना आता है।
He knows how to swim.
• तुम सिर्फ़ अपनी बीवी की सुनोगे।
You will only listen to your wife.
• इसे ठीक से पकने में दो घंटे लगेंगे।
It will take two hours to cook properly.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verb (Will) के साथ not का प्रयोग करना होगा।
Subject + Did + not + V1 + Object.
• मै चाय नही लूँगा।
I will not take tea.
• ये कोई नही करेगा।
No one will do it.
Anyone will not do it.
• तुम ये घर किराए से नही दोगे।
You will not let this house.
• हम चार लोग अकेले वहाँ नही जाएँगे।
Four of us will not go there alone.
• इसे कोई हाथ नही लगाएगा।
No one will touch it.
Anyone will not touch it.
• तुम्हें अब कोई नही समझाएगा।
No one will explain you now.
• तुम ये बात किसी को नही बताओगे।
You will not tell it to anyone.
• वे ये काम अकेले नही करेंगे।
They will not do it alone.
• कोई भी हिन्दी में बात नही करेगा।
No one will talk in Hindi.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verb (Did) को सबसे आगे लिखना होगा।
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा Did को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है।
NOTE – Do/Does को लगाने का तरीक़ा वही रहेगा जो हमने Affirmative Sentences बनाते हुए किया था।
• आइए देखें कुछ प्रश्नवाचक वाक्य
• क्या तुम डॉक्टर को दिखाओगे?
Will you see the doctor?
• क्या तुम मुझपर एक ऐहसान करोगे?
Will you do me a favour?
• क्या तुम उम्मीद छोड़ दोगे?
Will you lose the hope?
• क्या तुम भी झूठ बोलोगे?
Will you also lie?
• क्या वह कल तक ये ख़त्म कर देगा?
Will he finish it by tomorrow?
• क्या वह आज गाय का दूध निकालेगा?
Will he milk the cow today?
• क्या तुम कल मेरे साथ चलोगे?
Will you come with me tomorrow?
• क्या धोनी कल खेलेगा?
Will Dhoni play tomorrow?
• क्या रविवार को तुम पढ़ाई नही करोगे?
Will you not study on sunday?
• क्या तुम आज रात को नही सोओगे?
Will you not sleep tonight?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते है एक जिनमे Helping Verb को आगे लाया जाता है जो कि हमने पिछले कुछ वाक्यों में किया।
लेकिन इस तरह के वाक्य बनाते समय आप WH Words जैसे What, When, Who, Whom, Whose, Whatever आदि का Use करते है।
• तुम अंदर किससे बात करोगे?
Whom will you talk inside?
• तुम मेरा पीछा कब छोड़ोगे?
When will you stop chasing me?
• तुम उसे कहाँ ढूँढोगे ?
Where will you find him?
• अब तुम उसे बचाने के लिए क्या करोगे?
Now what will you do to save him?
• तुम उसके लिए और क्या क्या करोगे?
What all will you do for her?
• लोग क्या कहेंगे?
What will people say?
• तुम कहाँ से कहाँ तक लाइन खींचोगे?
From where to where will you draw the line?
• तुम उस पर केस कैसे करोगे?
How will you sue a case on him?
• तुम मुझे अपनी बाइक कब दोगे?
When will you lend me your bike?
• भई तू शादी कब करेगा?
Brother, when will you marry?
• वो क्यों पार्टी देगा?
Why will he throw the party?
तो ये होता है Future Indefinite Tense जो भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं को बताता है।
Present Continuous Tense किसे कहते है?
Present Continuous Tense को अपूर्ण वर्तमानकाल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये होती है कि वाक्य के अंत में (रहा है, रही है, रहे है) आता है।
जैसे – मै खाना बना रहा हूँ / वो आ रहा है / सब बात कर रहे है, आदि।
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य बनाने के लिए।
वैसे तो Present Continuous Tense की Helping Verb (is/ am/are) होती है। मगर यहाँ Main Verb के first form के साथ ing लगाकर वाक्य बनाए जाते है (इसे verb का 4th form भी कहते है) ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य निरंतर चल रहा है।
is/ am/ are को कैसे प्रयोग किया जाता है?
ज़रा इसे देखें।
• I (आई) के साथ am का Use किया जाता है।
• is के साथ सभी Singular Subjects का Use किया जाता है।
• are के साथ सभी Plural Subjects का Use किया जाता है।
• Main Verb के साथ ing लगाकर सभी वाक्य बनाए जाएँगे।
• नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V1+ing के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Main Verb का 4th form (V1+ing) का प्रयोग करना होगा।
Subject + is/am/are + V1 + ing + Object.
• मुझे उसकी याद आ रही है।
I am missing him.
• वह पागल होने का नाटक कर रहा है।
He is pretending to be a mad.
• मेरा मोबाइल ख़राब हो रहा है।
My mobile is going haywire.
• उसकी नाक बह रही है।
His nose is running.
• जल्दी करो खाना ठंडा हो रहा है।
Hurry up! your meal is getting cold.
• वह मन ही मन हंस रहा है।
He is laughing up his sleeve.
• मै फ़र्निचर ठीक कर रहा हूँ।
I am revamping the furniture.
• तुम ऐसा करके क़ानून अपने हाथ में ले रहे हो।
By doing so you are taking the law into your own hands.
• तुम्हारी घड़ी पाँच मिनट पीछे चल रही है।
Your watch is losing five minutes.
• पेड़ के पत्ते पीले पड़ रहे है।
Tree leaves are going yellow.
• तुम्हें पसीना आ रहा है।
You are sweating.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V1+ing के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Subject + is/am/are + not + V1 + ing + Object.
• मै नही काँप रहा हूँ।
I am not shivering.
• वह हमें बेवक़ूफ़ नही बना रहा है।
He is not making us fool.
• मुझे अच्छा नही लग रहा है।
I am not feeling good.
• दिन नही गुजर रहे है।
Days are not going by.
• मै अभी नही निकाल रहा हूँ।
I am not leaving now.
• मुझे भूख नही लग रही है।
I am not feeling hungry.
• प्याज़ के भाव नही गिर रहे है।
The prices of onion are not falling.
• मेरे बाल नही बढ़ रहे है।
My hair is not growing.
• यह कॉलेज अब नही खुलता।
This college doesn’t open now.
• कुली जहाज से सामान नही उतार रहे है।
The porters are not unloading the cargo.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verbs (is/am/are) को सबसे आगे लिखना होगा।
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा is/am/are को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है।
• आइए देखें कुछ प्रश्नवाचक वाक्य
• क्या मोदी जी विदेश जा रहे है?
is Modi ji going abroad?
• क्या वह ऊँघ रहा है?
is he dozing?
• क्या शेयर मार्केट में मंदी चल रही है?
is there a slump in the share market?
• क्या फ़िल्म दस बजे शुरू हो रही है?
is the film starting at 10 o’clock?
• क्या में कुछ भूल रहा हूँ?
Am I forgetting something?
• क्या दीपावली नज़दीक आ रही है?
is Deepavali drawing near?
• क्या अंधेरा हो रहा है?
is it getting dark?
• क्या वह हमारी राह देख रहा है?
is he waiting for us?
• क्या तुम उसे पढ़ा रहे हो?
Are teaching him?
• क्या आप क्रेडिट कार्ड से पैसे दे रहे है?
Are you paying by credit card?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते है एक जिनमे Helping Verb को आगे लाया जाता है जो कि हमने पिछले कुछ वाक्यों में किया।
लेकिन इस तरह के वाक्य बनाते समय आप WH Words जैसे What, When, Who, Whom, Whose, Whatever आदि का Use करते है।
• तुम अपने परिवार से अलग क्यों हो रहे हो?
Why are getting apart from your family?
• तुम उसे बिना बताए कहाँ जा रहे हो?
Where are you going without telling him?
• तुम शॉपिंग करने कहाँ जा रहे हो?
Where are you going shopping?
• तुम किसकी बात कर रहे हो?
Whom are you talking about?
• वह तुमसे ऐसे बर्ताव क्यों कर रहा है?
Why is he treating you like this?
• वह किश्तों में पैसे क्यों दे रहा है?
Why is he paying in installment?
• वह उसे चाबियाँ देने की कोशिश क्यों कर रहा है?
Why is he trying to give him keys?
• आप आज शाम को कहाँ जा रहे हो?
Where are you going this evening?
• तुम क्या जताने की कोशिश कर रहे हो?
What are you trying to prove?
• तुम सोफ़े के नीचे क्या ढूँढ रहे हो?
What are you looking for under the sofa?
• वह तुम्हें लेने कब आ रहा है?
When is he coming to pick you up?
तो ये होता है Present Continuous Tense जो कि वर्तमान में घटित हो रही घटनाओं को बताता है।
Past Continuous Tense किसे कहते है?
Past Continuous Tense को अपूर्ण भूतकाल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये है कि वाक्य के अंत में (रहा था, रही थी, रहे थे) आता है।
जैसे – मै काम कर रहा था / वह तुम्हारे बारे में सोचत रहा था / वह कॉलेज से आ रही थी आदि।
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Past Continuous की Helping Verb (Was / Were) होती है। मगर यहाँ Main Verb के first form के साथ ing लगाकर बनाए जाते है, ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य निरंतर चल रहा था, जारी था।
Was/Were को कैसे प्रयोग किया जाता है?
ज़रा इसे देखें।
• I (आई) के साथ Was का Use किया जाता है।
• Was के साथ सभी Singular Subjects का Use किया जाता है।
• Were के साथ सभी Plural Subjects का Use किया जाता है।
• Main Verb के साथ ing लगाकर सभी वाक्य बनाए जाएँगे।
• नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V1+ing के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Main Verb का 4th form (V1+ing) का प्रयोग करना होगा।
Subject + Was/Were + V1 + ing + Object.
• वह कुछ सोच रहा था।
He was thinking something.
• तुम कुछ कह रहे थे।
You were saying something.
• मम्मी बाहर जा रही थी।
Mother was going outside.
• वह माफ़ी माँग रहा था।
He was apologizing.
• तुम कुछ सलाह दे रहे थे।
You were suggesting something.
• मेरा मोबाइल काम नही कर रहा था।
My mobile was not working.
• मै गाना नही सुन रहा था।
I was not listening to music.
• वह हमसे झूठ बोल रहा था।
He was lying to us.
• तुम्हारी घड़ी हमेशा दस मिनट आगे चलती है।
Your watch always gains ten minutes.
• अपराधी पुलिस से दया की भींख माँग रहा था।
The criminal was begging for mercy.
• मेरा पैर दर्द कर रहा था।
My foot was aching.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V1+ing के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Subject + was/were + not + V1 + ing + Object.
• उससे दर्द सहन नही हो रहा था।
His pain was intolerable. (exceptional).
• मै उसके आने का इंतज़ार नही कर रहा था।
I was not waiting for him to come.
• मै उसे जानने की कोशिश कभी नही कर रहा था।
I was never trying to know her.
• वह अंग्रेजी बोलने की कोशिश ही नही कर रहा था।
He was not trying to speak English.
• वह दूध लेने जा नही रहा था।
He was not going to get milk.
• मै ये खुद नही कर रहा था।
I was not doing it myself.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verbs (is/am/are) को सबसे आगे लिखना होगा।
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा is/am/are को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है।
• आइए देखें कुछ प्रश्नवाचक वाक्य
• क्या तुम कुछ सुन रहे थे?
Were you listening something?
• क्या वह मुंबई के लिए निकाल रहा था?
Was he leaving for Mumbai?
• क्या उसे देर हो रही थी?
Was he getting late?
• क्या तुम चिंता कर रहे थे?
Were you worrying.
• क्या वह इस समय पढ़ा रहा था?
Was he teaching this time?
• क्या वह तुम पर हँस रहा था?
Were he laughing at you?
• क्या वह अपना homework कर रहा था?
Was he doing his homework?
• क्या वह तुमसे मज़ाक़ कर रहा था?
Was he kidding with you?
• क्या तुम पंखा ठीक कर रहा थे?
Were you repairing the fan?
• क्या तुम उसके लिए वहाँ जा रहे हो?
Were you going there for him?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते है एक जिनमे Helping Verb को आगे लाया जाता है जो कि हमने पिछले कुछ वाक्यों में किया।
लेकिन इस तरह के वाक्य बनाते समय आप WH Words जैसे What, When, Who, Whom, Whose, Whatever आदि का Use करते है।
मुझे ये बात आपको बार बार बतानी होगी तभी आप याद रख पाएँगे तो इस लाइन को बार बार देखकर गुस्सा मत होईएगा।
• तुम कान लगाकर उनकी बातें क्यों सुन रहे थे?
Why were you overhearing their talks?
• तुम राहुल को क्या बता रहे थे?
What were you telling to him?
• तुम साइकल से क्यों जा रहे थे।
Why were you going by bicycle?
• तुम उससे हाथ क्यों नही मिला रहे थे?
Why were you not shaking hands with him?
• मेरे हाथ में झुनझुनी क्यों आ रही थी?
Why was my hand going to sleep?
• तुम कोने में बैठकर क्या कर रहे थे?
What were you doing sitting in the corner?
• कल क्या चल रहा था?
What was going on yesterday?
• तुम किचड़ में पैर क्यों रख रहे थे?
Why were you stepping in the mud?
• तुम वहाँ बैठकर क्या कर रहे थे?
What were you doing sitting over there?
• वह तुम्हें क्या क्या दिखा रहा था?
What else was he showing to you?
तो ये होता है Past Continuous Tense जो कि भूतकाल में घटित हो रही घटनाओं को बताता है।
Future Continuous Tense किसे कहते है?
Future Continuous Tense को अपूर्ण भविष्यकाल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये है कि वाक्य के अंत में (रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे) आता है।
जैसे – वह काम कर रहा होगा / वह बर्तन माँज रही होगी / वह कपड़े धो रही होगी आदि।
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Future Continuous की Helping Verb (Will be / Shall be) होती है। मगर Shall be को modern English में ज़्यादा प्रयोग में नही लाया जाता और यहाँ Main Verb के first form के साथ ing लगाकर वाक्य बनाए जाते है, ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य निरंतर चल रहा था, जारी था।
ज़रा इसे देखें।
• इस Tense में Subject चाहे Singular हो या Plural सबके साथ Will be का Use किया जाता है।
• नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V1+ing के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V1+ing के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V1+ing का प्रयोग करना होगा।
Subject + Will be + V1+ing + Object.
• वह फ़ोन पर बात कर रहा होगा।
He will be talking on phone.
• वह तुम्हारा इंतज़ार कर रहा होगा।
He will be waiting for you.
• वह मोबाइल चला रहा होगा।
He will be operating mobile.
• वह इस वक्त पढ़ाई कर रहा होगा।
He will be studying this time.
• हम कल सुबह निकलेंगे (जा रहे होंगे)।
We will be leaving tomorrow morning.
• वह इस समय खाना पका रहा होगा।
He will be cooking food this time.
• मनीष तुम्हें फ़ोन कर रहा होगा।
Manish will be calling you.
• वह तुम्हारी बुराई कर रहा होगा।
He will be criticising about you.
• वह पौधों को पानी दे रहा होगा।
He will be watering the plants.
• वह किताबें पढ़ रहा होगा।
He will be reading books.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verb (Will be) में Will और be के बीच में not का प्रयोग करना होगा।
Subject + will + not + be + V1 + ing + Object.
• वह कल हमारी मदद नही करेगा।
He will not be helping us tomorrow.
• वह इस वक्त पुस्तकालय नही जा रहा होगा।
He will not be going to the library this time.
• मै कल टेनिस नही खेलूँगा।
I will not be playing tennis tomorrow.
• वह इस समय बर्तन नही माँज रहा होगा।
He will not be doing dishes this time.
• उसे salary नही मिलेगी।
He will not be getting salary.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verbs (Will be) को सबसे आगे लिखना होगा। लेकिन Will को पहले लिखकर उसके ठीक बाद Subject को लिखना है फिर be का प्रयोग करना है।
Will + Subject + be + V1 + ing + Object.
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा Will को तो शुरुआत में ही लिखना है उसके बाद Subject और फिर not के बाद be लगाकर वाक्य को लिखना है।
Will + Subject + not + be + V1 + ing + Object.
• आइए देखें कुछ प्रश्नवाचक वाक्य
• क्या हम कुछ नया सीख रहे होंगे?
Will we be learning something new?
• क्या तुम्हारे बिना हम मज़े ले रहे होंगे?
Will we be enjoying without you?
• क्या तुम लोगों की मदद कर रहे होंगे ?
Will you be helping people?
• क्या बच्चे शोर मचा रहे होंगे?
Will the children be making noise?
• क्या वह गाना गा रहा होगा?
Will he be making a noise?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
• कल तुम कब स्कूल से ला रहे होगे।
When will you be getting him from the school?
• वह काल office क्यों नही जा रहा होगा?
Why will he not be going to the office tomorrow?
• वे अगले साल एक नया घर कहाँ ले रहे होंगे?
Where will they be buying a new house?
तो ये होता है Future Continuous Tense जो कि भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं को बताता है।
Present Perfect Tense किसे कहते है?
Present Perfect Tense को पूर्ण वर्तमान काल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये है कि वाक्य के अंत में (चुका है, चुकी है, चुके है, गया है, गयी है, गए है) आता है अर्थात् ये क्रिया के पूर्ण रूप को बताता है।
जैसे – वह आ गया है / मै उससे मिल चुका हूँ / वह अभी तक नही आया है।
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Present Perfect की Helping Verb (Has / Have) होती है। मगर यहाँ Main Verb के third form को लगाकर वाक्य बनाए जाते है, ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य हो चुका है / ख़त्म हो गया है अर्थात् क्रिया पूर्ण हो गयी है।
Has / Have को कैसे प्रयोग किया जाता है?
ज़रा इसे देखें।
• I (आई) के साथ Have का Use किया जाता है।
• Has के साथ सभी Singular Subjects का Use किया जाता है।
• Have के साथ सभी Plural Subjects का Use किया जाता है।
• Main Verb 3rd form लगाकर सभी वाक्य बनाए जाएँगे।
• नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V3 के पहले not का प्रयोग करना होगा,
यानी H.V. के ठीक बाद।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Main Verb का 3rd form (V3) का प्रयोग करना होगा।
Subject + Has/Have + V3 + Object.
• मैने उसे एक पत्र लिखा है।
I have written a letter to him.
• शेयर बाज़ार में फिर उछाल आ गया है।
Share market has risen again.
• मैने तुम्हें देख लिया है।
I have seen you.
• हम जीत गये है।
We have won.
• आज वहाँ कोई नही आया है।
No one has come there.
• उसने हमें तीन मौक़े दिए है।
He has given us three chances.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V3 के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Subject + Has/Have + not + V3 + Object.
• मैने आगरा का ताजमहल नही देखा है।
I haven’t seen the Taj Mahal.
• उसने अभी तक सच नही बताया है।
He hasn’t spoken / told the truth.
• मैने उसे कहीं नही देखा है।
I haven’t seen him anywhere.
• उसे नौकरी नही मिली है।
He hasn’t got the job.
• उसने हमें कुछ भी नया नही सीखाया है।
He hasn’t taught us anything new.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verbs (has/have) को सबसे आगे लिखना होगा।
Has/Have + Subject + V3 + Object. + ?
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा has/have को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है।
Has/Have + Subject + not + V3 + Object + ?
• क्या तुमने उसे मना लिया है?
Have you convinced him?
• क्या उसने तुम्हें सजा दी है?
Has he punished you?
• क्या मै पिता बन गया हूँ?
Have I become a father?
• क्या उसे जुकाम नही हुआ है?
Has he not got a cold?
• क्या तुमने सुशांत की खबर सुनी है?
Have you heard the news about Sushant?
• क्या तुमने उसकी सलाह नही ली है?
Have you not taken his advice?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते है एक जिनमे Helping Verb को आगे लाया जाता है जो कि हमने पिछले कुछ वाक्यों में किया।
लेकिन इस तरह के वाक्य बनाते समय आप WH Words जैसे What, When, Who, Whom, Whose, Whatever आदि का Use करते है।
मुझे ये बात आपको बार बार बतानी होगी तभी आप याद रख पाएँगे तो इस लाइन को बार बार देखकर गुस्सा मत होईएगा।
• तुम्हें किसके कुत्ते ने काट लिया है?
Whose dog has bitten you?
• वह तुम्हारे पीछे क्यू पड़ गया है?
Why has he fallen behind you?
• उसने हमारे लिए पार्टी कब रखी है?
When has he organised a party for us?
• मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?
What wrong have I done to you?
• तुमने वहाँ से क्या चुराया है?
What have you stolen from there?
• वह आज कहाँ गया है ?
Where has he gone today?
तो ये होता है Present Perfect Tense जो कि वर्तमान में घटित हो चुकी घटनाओं को बताता है।
Past Perfect Tense किसे कहते है?
Past Perfect Tense को पूर्ण भूतकाल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये है कि वाक्य के अंत में (चुका था, चुकी थी, चुके थे, गया था, गयी थी, गए थे) आता है अर्थात् ये क्रिया के पूर्ण रूप को बताता है।
जैसे – मै उसे हरा चुका था / वह सबसे मिल चुका था / वे पहले ही चाय पी चुके थे
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Present Perfect की Helping Verb (Had) होती है। मगर यहाँ Main Verb के third form को लगाकर वाक्य बनाए जाते है, ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य हो चुका था / ख़त्म हो गया था अर्थात् क्रिया पूर्ण हो गयी थी।
ज़रा इसे देखें।
• इस Tense में Subject चाहे Singular हो या Plural सबके साथ Had का Use किया जाता है।
• नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Had के साथ not का प्रयोग करना होगा।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Main Verb का 3rd form (V3) का प्रयोग करना होगा।
Subject + Had + V3 + Object.
• वह ऑफ़िस जा चुका था।
He had gone to office.
• मै उस वक्त आ चुका था।
I had come at that time.
• वह पहले ही क़सम खा चुका था।
He had already sworn.
• मैने उससे वादा किया था।
I had promised him.
• उसने पार्टी दी थी।
He had thrown the party.
• मै एक बार वहाँ गया था।
I had gone there once.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको V3 के पहले not का प्रयोग करना होगा।
Subject + Had + not + V3 + Object.
• मेरा कम्प्यूटर ख़राब नही हुआ था।
My computer had not gone haywire.
• उसने सबके सामने मुझे ताने नही मारे थे।
He had not taunted us in front of everyone.
• पापा ने उसे जाने से नही रोका था।
Father hadn’t stop him to go.
• उसने उस समय हमें समझने की कोशिश नही की थी।
He hadn’t try to understand us at that time.
• मैने उसे अनुमति नही दी थी।
I hadn’t permitted him.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verbs (had) को सबसे आगे लिखना होगा।
Had + Subject + V3 + Object. + ?
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा had को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है।
Had + Subject + not + V3 + Object. + ?
• क्या तुम पहले ही चाय ले चुके थे?
had you already taken tea?
• क्या भारत मैच जीत चुकी थी?
Had India won the match?
• क्या हम पहले कभी मिले थे?
Had we met before?
• क्या वह तुम्हारे सामने हकलाया था?
Had he stammered in front of you?
• क्या वह सदमे में चला गया था?
Had he got into the trauma?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह के होते है एक जिनमे Helping Verb को आगे लाया जाता है जो कि हमने पिछले कुछ वाक्यों में किया।
लेकिन इस तरह के वाक्य बनाते समय आप WH Words जैसे What, When, Who, Whom, Whose, Whatever आदि का Use करते है।
• तुम उससे दो साल पहले कहाँ मिले थे ?
Where had you met him before two years?
• तुमने उसे आख़िरी बार कहाँ देखा था?
Where had you seen him last time?
तो ये होता है Past Perfect Tense जो कि भूतकाल में घटित हो चुकी घटनाओं को बताता है।
Future Perfect Tense किसे कहते है?
Future Perfect Tense को पूर्ण भविष्यकाल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये है कि वाक्य के अंत में (चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, गया होगा, गयी होगी, गए होंगे) आता है अर्थात् ये क्रिया के पूर्ण रूप को बताता है।
जैसे – वह अब तक पहुँच चुका होगा / तुमने एक कहावत सुनी होगी / वह उस पर विश्वास कर चुका होगा
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Future Perfect की Helping Verb (Will have) होती है। मगर यहाँ Main Verb के third form को लगाकर वाक्य बनाए जाते है, ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य हो चुका होगा / ख़त्म हो गया होगा अर्थात् क्रिया पूर्ण हो गयी होगी।
ज़रा इसे देखें।
• इस Tense की ख़ास बात ये है कि Subject चाहे Singular हो या Plural सबके साथ Will have का Use किया जाता है।
• नकारात्मक वाक्य बनाते समय (Will have ) के बीच में Not लगाया जाता है।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentences – सकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Main Verb का 3rd form (V3) का प्रयोग करना होगा।
Subject + Will have + V3 + Object.
• वे बस में सवार हो गये होंगे।
They will have boarded the bus.
• वे ग़लत बस में चढ़ गए होंगे।
They have boarded the wrong bus.
• यह काल तक पहुँच चुका होगा।
He will have reached by tomorrow.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Will और have के बीच में not का प्रयोग करना होगा।
Subject + will + not + have + V3 + Object.
• तुमने ये खबर नही सुनी होगी।
You won’t have heard this news.
• तुम मेरे बारे में नही जानते होंगे।
You won’t have known about me.
• उसने यह तुमसे पहले नही किया होगा।
He will not have done it before you.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Sentences – प्रश्नवाचक वाक्य बनाते समय आपको Helping Verbs (had) को सबसे आगे लिखना होगा।
Will + Subject + have+ V3 + Object. + ?
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा Will को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है और फिर have लिखना है।
Will + Subject + not + have + V3 + Object. + ?
• क्या उसने मेरा मोबाइल सुधार दिया होगा?
Will he have repaired my mobile?
• क्या उसने अब तक बर्तन माँज लिए होंगे?
Will she have done the dishes till now?
• क्या उसकी ट्रेन नही निकली होगी?
Will his train not have departed?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
• वह कब तक आ चुका होगा?
How long will he have come?
• उसने तुमसे क्या क्या सीख चुका होगा?
What all will he have learned from you?
तो ये होता है Future Perfect Tense जो कि भविष्य में घटित हो चुका होगा उसे बताता है।
Present Perfect Continuous Tense किसे कहते है?
Present Perfect Continuous Tense को पूर्ण निरंतर वर्तमान काल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये है कि वाक्य के अंत में (से रहा है, से रही है, से रहे है) आता है अर्थात् जो क्रिया भूतकाल में शुरू हुई और अभी तक चल रही है, अभी भी जारी है।
जैसे – वह सुबह से काम कर रहा है / वह दो दिनो से भूखा सो रहा है।
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Present Perfect Continuous की Helping Verb (has been / have been) होती है। मगर यहाँ Main Verb के साथ ing लगाकर वाक्य बनाए जाते है, ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य अभी भी निरंतर चल रहा है।
ज़रा इसे देखें।
इस Tense की ख़ास बात ये है कि यहाँ हमें क्रिया का समय अर्थात् अवधि पता चलती है कि कोई चीज़ कब शुरू हुई, इसे हम अंग्रेजी में Since एवं For के नाम से जानते है। अब आइए समझे Since और For कहाँ लगेगा।
Since का प्रयोग – Since का प्रयोग निश्चित अवधि (Point of time) बताने के लिए किया जाता है।
जैसे – (Sunday, Monday, 12 o’ clock, March, 1976, 2020, last day, last night, morning, evening)
For का प्रयोग – For का प्रयोग समय की अवधि (Period of time) बताने के लिए किया जाता है इसे लिखते समय इसके साथ the last लिखना ज़रूरी है।
e.g – for the last two days.
जैसे – (three months, two hours, four days, five years, six hours)
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) – सकारात्मक वाक्य बनाते समय बस इतना ध्यान रखिए की :
Subject + has been / have been + V1+ing + Obj. + since / for + time.
• तुम सुबह से उसका इंतज़ार कर रहे हो।
You have been waiting for him since morning.
• वह दो घंटे से खेल रहा है।
He has been playing for the last two hours.
• वह आठ बजे से रो रहा है।
He has been weeping since 8 o’clock.
• तुम सुबह से बहाने बना रहे हो।
You have been making excuses since morning.
• माली दो दिनो से बगीचा साफ़ कर रहा है।
The gardner has been cleaning the garden for the last two days.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative Sentences – नकारात्मक वाक्य बनाते समय आपको Will और have के बीच में not का प्रयोग करना होगा और फिर been लगाना होगा।
Subject + has not / have not + been + V1+ing + Object + since/for + time.
• वह पाँच दिनो से स्कूल नही आ रहा है।
He has not been coming to school for the last five days.
• वह दो महीनो से शुल्क नही भर रहा है।
He has not been paying fees for the last one month.
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative Negative Sentences – जब प्रश्नवाचक वाक्य का नकारात्मक बनाया जाए तो थोड़ा हेर फेर इस Structure में करना होगा Will को तो शुरुआत में ही लिखना है लेकिन not को Subject के बाद लिखना है और फिर have been लिखना है।
Has/Have + Subject + not + been + V1+ing + Object + since/for + time + ?
• क्या वह तीन बजे से सब्ज़ी बेच रहा है?
Has he been selling the vegetables since 3 o’clock.
• क्या तुम एक घंटे से कुछ नही सोच रहे हो?
Have you not been thinking for an hour?
Double Interrogative Sentences
(प्रश्नवाचक वाक्य)
WH + Has/Have + Subject + been + V1+ing + Object + since/for + time + ?
WH + Has/Have + Subject + not + been + V1+ing + Object + since/for + time + ?
• वह चार दिनो से क्या लिख रहा है?
What has he been writing for the last four days?
• वे दो दिनो से किसी से क्यों नही मिल रहे है?
Why have they not been meeting to anyone for the last two days?
तो ये है Present Perfect Continuous Tense जो कि भूतकाल से चल रही बात को वर्तमान तक बताता है।
Past Perfect Continuous Tense किसे कहते है?
Past Perfect Continuous Tense को पूर्ण निरंतर भूतकाल काल के नाम से भी जाना जाता है। इस Tense की पहचान ये है कि वाक्य के अंत में (से रहा था, से रही थे, से रहे थे) आता है अर्थात् जो क्रिया भूतकाल में किसी निश्चित समय से शुरू होकर उस समय तक जारी हो।
जैसे – वह सुबह से उसकी राह देख रहा था / वह तीन घंटे से चिल्ला रहा था।
फिर से वही सवाल कि किस Subject के साथ कौनसी Helping Verb लगेगी ज़रा इसे समझ ले फिर हम तैयार है इसके वाक्य अंग्रेजी में बनाने के लिए।
वैसे तो Past Perfect Continuous की Helping Verb (had been) होती है। मगर यहाँ Main Verb के साथ ing लगाकर वाक्य बनाए जाते है, ऐसा इसलिए क्योंकि कार्य निरंतर चल रहा था।
ज़रा इसे देखें।
Since एवं For को लगाने का तरीक़ा वही रहेगा जो पिछले Tense में हमने सीखा अगर आपको वो तरीक़ा समझ नही आया तो यहाँ क्लिक करें और दुबारा उसे पढ़ लें।
Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) – सकारात्मक वाक्य बनाते समय बस इतना ध्यान रखिए की :
Subject + had been + V1+ing + Obj. + since / for + time.
• सुबह से बारिश हो रही थी।
It had been raining since morning.
• मै तीन महीने से किताब लिख रहा था।
I had been writing a book for the last three months.
“Tenses in Hindi play a crucial role in effective communication. They help convey not just actions but also the timing, relevance, and sequence of events in a sentence. Understanding and using the right tense ensures clarity, avoiding confusion in communication. Whether it’s narrating a story, sharing experiences, or discussing future plans, proper utilization of tenses enhances language precision.